INDHOT

www.indhot.com | Get latest news 2020 & live updates from India, live India news headlines, breaking news India. Read all latest India news & top news on India Today,Today Latest Jobs news Update,

पिता ऋषि कपूर का रिएक्शन देख भावुक हुए रणबीर कपूर, बोले- 'आसान नहीं उन्हें खुश करना'

बुधवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर जब मीडिया ने रणबीर कपूर से उनके पिता के रिएक्शन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता होने के अलावा , वह एक अभिनेता भी हैं जिनका मैं काफी सम्मान करता हूं





नई दिल्लीः फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर की आने वाली फिल्म 'संजू' का ट्रेलर देखने के बाद उनके पिता ऋषि कपूर के रिएक्शन पर रणबीर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उनके लिए अपने पिता, मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर को खुश करना आसान नहीं होता लेकिन उनकी मां, अभिनेत्री नीतू कपूर उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं. आपको बता दें कि बुधवार (30 मई) को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. लेकिन रणबीर कपूर के मम्‍मी-पापा यानी ऋषि कपूर और नीतू कपूर को यह ट्रेलर प्रोड्यूसर विदु विनोद चोपड़ और राजकुमार हिरानी ने सबसे पहले दिखाया है. ट्रेलर देख ऋषि कपूर ने नीतू कपूर के सिर पर हाथ रखकर कहा, 'तुम्‍हारी कसम, मुझे लगा ये संजय दत्त है.' 


बुधवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर जब मीडिया ने रणबीर कपूर से उनके पिता के रिएक्शन पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पिता होने के अलावा , वह एक अभिनेता भी हैं जिनका मैं काफी सम्मान करता हूं. वह मेरे सामने कभी भी नहीं कहते कि मैंने अच्छा काम किया है और मैं उनसे इसकी उम्मीद भी नहीं करता. लेकिन जब आप उनके मुंह से ऐसे शब्द सुनते हैं तो यह अद्भुत होता है , उन्होंने ऐसा कर मुझे भावुक कर दिया. ’’ 



अभिनेता ने कहा , ‘‘ हर पिता चाहता है कि उसका बेटा अच्छा करे , लेकिन मेरे पिता इस बात का बहुत ध्यान रखते हैं कि वह बेवजह मेरी तारीफ ना करें. वह हमसे हमेशा कहते हैं ‘ कसर रह गई है , और मेहनत करो. ’ यह एक अद्भुत तोहफा था. ’’ रणबीर ने कहा कि उनकी मां को उनकी हर फिल्म में उनका अभिनय अच्छा लगता है. उन्होंने कहा , ‘‘ मेरी मां मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं , मैं जो भी करता हूं , वह उन्हें पसंद आता है. जब उन्होंने ‘ बॉम्बे वेलवेट ’ देखी , उन्हें लगा कि वह दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म है. ’’ 



राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित ‘ संजू ’ अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म है और 29 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में परेश रावल , सोनम कपूर , मनीषा कोइराला , दिया मिर्जा और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदारों में हैं.

No comments:

Post a Comment